Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार से प्रयागराज महाकुंभ पहुंचा युवक निरंजनी अखाड़े से लापता, तीन दिनों से तलाश जारी

महाकुंभ क्षेत्र से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। निरंजनी अखाड़े की छावनी से एक युवक के लापता होने की खबर ने सनसनी फैला दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरिद्वार से प्रयागराज महाकुंभ पहुंचा युवक निरंजनी अखाड़े से लापता, तीन दिनों से तलाश जारी

प्रयागराज: महाकुंभ क्षेत्र से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। हाल ही में आगजनी की घटना से हड़कंप मचा हुआ था और अब निरंजनी अखाड़े की छावनी से एक युवक के लापता होने की खबर ने सनसनी फैला दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लापता युवक का नाम रक्षित वालिया है। जो कि मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का करीबी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रक्षित अपने दादा राकेश वालिया के साथ मिलकर अखाड़े की मीडिया मैनेजमेंट का काम देखता था।

रक्षित 18 जनवरी की शाम 4 लाख रुपए नगद लेकर छावनी से निकला था। इसके साथ ही उस पर साधु-संतों के लाखों रुपए लेने और धोखाधड़ी करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।

निरंजनी अखाड़े के महाराज राम रतन ने एक वीडियो जारी कर रक्षित के लापता होने की पुष्टि की है और मामले की पूरी जांच का आश्वासन दिया है। निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरि ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं अखाड़े की छवि पर बुरा प्रभाव डालती हैं। साथ ही, रक्षित वालिया पर और भी साधु-संतों से पैसे लेने और कुम्भ में कार्यरत एक प्रसिद्ध चैनल से धोखाधड़ी करने के आरोप सामने आ रहे हैं।

अब बड़ा सवाल यह है कि रक्षित वालिया कहां है? क्या वह स्वेच्छा से गया है या फिर उसके साथ कोई अनहोनी हुई है? और इन विवादों और आरोपों से कब तक पर्दा उठेगा?

Exit mobile version