बीच सड़क बाइक स्टंट करते नवयुवक,खतरे में डाल रहे अपनी जान

आज कोल्हुई कस्बे के मेन हाईवे पर कुछ लड़के बाइक लेकर स्टंट करते नजर आए

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2021, 10:14 AM IST
google-preferred

कोल्हुई(महराजगंज): जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन लगातार, कम स्पीड में बाइक चलाने, हेलमेट लगाने को लेकर प्रेरित करती है वहीं कोल्हुई कस्बे में आज एक गजब नजारा देखने को मिला।

 खतरों के खिलाड़ी की तरह बेख़ौफ़ होकर बीच सड़क पर बाइक स्टंट करते वीडियो वायरल हो रहा है ,पुलिस प्रशासन के डर की बिना परवाह करते हुए,बीच चौराहे पर इस तरह स्टंट करना खतरे से खाली नहीं है ।

अपने साथ ही साथ सामने वाले को भी गंभीर चोटे आ सकती है वायरल वीडियो में युवक कोल्हुई कस्बे के गोरखपुर सोनौली के हाईवे पर बाइक स्टंट करते नजर आ रहा है।

Published : 

No related posts found.