Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर युवक फरार, परिजनों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर में एक युवक अपनी पड़ोसी किशोरी को पढ़ाने के बहाने बुलाकर प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर युवक फरार, परिजनों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर: जनपद में एक युवक पड़ोसी किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया। किशोरी के परिजनों ने जब पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने कई दिन बाद मुकदमा दर्ज किया लेकिन पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नही की।

आरोपी युवक के परिजन मुकदमा वापस न करने पर दूसरी बेटी का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म की धमकी देते हैं। यह आरोप लगाते हुए किशोरी के माता पिता ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले के जोनिहा चौकी कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति अपनी पत्नी को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुचा और प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसके घर के सामने रहने वाले राजेन्द्र उर्फ चिनकू मेरी 17 वर्षीय लड़की को पढ़ाने के बहाने बुलाकर प्रेम जाल में फंस लिया और विगत 10 दिसंबर 2024 के दिन मेरी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। युवक के कहने पर मेरी घर पर रखे करीब 6 लाख रुपए के जेवरात और 20 हजार रुपए नकद लेकर साथ गई है।

बेटी भागने में युवक के माता पिता और भाई शामिल हैं। जिस पर पुलिस ने 12 दिसंबर को आरोपी युवक जितेंद्र,माँ राम दुलारी,भाई कल्लू और पिता के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया।

पीड़िता माँ ने आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से युवक के परिवार के लोगों ने 15 दिसंबर की रात में घर पर आकर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी और मुकदमा वापस न लेने पर छोटी बेटी का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म करने की धमकी दे रहे है। जब हम लोग चौकी और थाना जाते है तो पुलिस वाले हम लोगों को ही डांट फटकार लगाते हुए बेटी की खोजबीन करने के लिए कहते हैं।

परिजनों ने कहा कि युवक के परिजनों के आये दिन गाली गलौज करते है। जब चौकी और बिंदकी कोतवाली पुलिस ने कोई सुनवाई नही किया तो मजबूर होकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है।

Exit mobile version