Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan Viral Video: भीलवाड़ा में युवती की सरेआम ये हरकत देख आप भी होंगे दंग, तमाशबीन बने रहे लोग

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक युवती की सड़क पर सरेआम हैरान करने वाली हरकत सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan Viral Video: भीलवाड़ा में युवती की सरेआम ये हरकत देख आप भी होंगे दंग, तमाशबीन बने रहे लोग

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक युवती का सड़क पर सरेआम हाई वोल्टेज ड्रामें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुस्साई युवती बीच सड़क पर एक इनोवा कार पर बार-बार पत्थर मारकर उसके शीशे तोड़ रही है। वहां लोगों की भीड़ भी मौजूद है और कुछ लोगों उसे ऐसा करने से मना भी कर रहे हैं लेकिन युवती है कि मानती नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह वीडियो भीलवाड़ा शहर के अहिंसा सर्किल का बताया जा रहा है। घटना के पीछे की वजह भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवती का अपने पड़ोसी से झगड़ा हो गया, जिसके बाद वह आगबबूला हो गई और कार पर अपना गुस्सा उतारने लगी।  

सड़क पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा

पत्थरों से कार को तोड़ डाला
सोशल मीडिया पर वायरल हुये इस वीडियो में गुस्से में यह युवती कार के चारों ओर घूम-घूम कर एक दो बार नहीं दसों बार कार पर पत्थर मार-मार कर उसके शीशे तोड़ते हुए नजर आ रही है। जब वह पत्थर कार के अंदर चला जाता है तो उसे बाहर निकाल कर फिर दूसरा शीशा तोड़ते हुए नजर आ रही है। 

कार के चारों ओर के शीशे तोड़ डाले

तमाशबीन बने रहे लोग
गुस्से में लाल इस युवती के शीशा तोड़ने की घटना को तमाशबीन लोग वहां खड़े होकर आराम से देख रहे हैं और वीडियो भी बना रहे हैं। कुछ लोग उससे कारण भी पूछते हैं और उसे ऐसा करने से मना भी करते हैं लेकिन युवती मानती नहीं।

तमाशबीन बने रहे लोग

पुलिस ने समझाया लेकिन नहीं मानी युवती 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस युवती का पड़ोसियों से कोई विवाद हो गया था। पुलिस ने दोनों को थाने ले गई। पुलिस ने पहले दोनों को समझाकर मामला शांत कर दिया था। मगर युवती का गुस्सा शांत नहीं हुआ और कार में तोड़फोड़ करने लगी।  

इनोवा कार पर उतरा गुस्सा

एफआईआर कराने पहुंचे थे दो पक्ष
भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांडे ने बताया कि उक्त युवती  के अपने पड़ोसी से विवाद पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पांडे ने कहा कि पीड़ित पक्ष ने एफआईआर दर्ज करवानी चाही मगर बाद में उन्होंने पड़ोसी होने के नाते कोई भी कार्रवाई करवाने से मना कर दिया। भीमगंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवा दिया है।

Exit mobile version