यवतमाल के किसान ने महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर में आत्महत्या का प्रयास किया

यवतमाल जिले के एक किसान ने फसल के नुकसान और बढ़ते कर्ज से परेशान होकर मंगलवार को यहां महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर के पास कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 December 2023, 11:01 AM IST
google-preferred

नागपुर:  यवतमाल जिले के एक किसान ने फसल के नुकसान और बढ़ते कर्ज से परेशान होकर मंगलवार को यहां महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर के पास कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीताबुल्डी पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र हिवरे ने कहा कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और किसान को अस्पताल पहुंचाया, जिसे निगरानी में रखा गया है।

महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र नागपुर में विधान भवन में चल रहा है।

किसान की पहचान महागांव तहसील के मूरत जहांगीर निवासी सचिन उत्तम बहादुरे (29) के रूप में हुई।

अधिकारी ने बताया कि वह सुबह करीब 11 बजे संविधान चौक पर पहुंचा और कमीज में छिपाकर रखी गई बोतल में से कीटनाशक पी लिया।

 

No related posts found.