Site icon Hindi Dynamite News

Yamuna Expressway: सफर होगा महंगा, पढ़िये कब से बढ़ंगे रेट

अगर आप भी ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ये खबर पढ़ना आपके लिए बेहद जरुरी हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर अब लोगों को सफर करना महंगा हो जाएगा। दरअसल एक अक्टूबर से टोल की दरें बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Yamuna Expressway: सफर होगा महंगा, पढ़िये कब से बढ़ंगे रेट

नई दिल्ली: अगर आप भी ट्रिप प्लेन कर रहे हैं तो ये खबर पढ़ना आपके लिए बेहद जरुरी हैं। यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर अब लोगों को सफर (Travelling) करना महंगा (Expensive) हो जाएगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अक्टूबर से टोल की दरें (Toll Rate) बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसमें औसतन 4% तक इजाफा किया गया है। बता दें, यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें 2021-22 के बाद बढ़ाई जा रही है। 

प्राधिकरण का दावा है कि टोल वृद्धि के लिए जेपी इंफ्राटेक द्वारा 2022-23 में दिए गए प्रस्ताव की दरों को ही 2024-25 में लागू किया जा रहा है। इससे एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों पर अधिक भार नहीं होगा। प्राधिकरण बोर्ड की बृहस्पतिवार को हुई 82 वीं बोर्ड बैठक में टोल दर वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

हर दिन गुजरते 35 हजार वाहन

यमुना एक्सप्रेस वे पर प्रतिदिन तकरीबन 35 हजार वाहन गुजरते हैं। सप्ताहांत में वाहनों की संख्या प्रतिदिन पचास हजार तक पहुंच जाती है। एक्सप्रेस वे का संचालन जेपी इंफ्राटेक कंपनी कर रही है। उसने प्राधिकरण को टोल दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

अभी क्या हैं टोल की दरें

फिलहाल, यमुना एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहन जैसे मोटरसाइकिल के लिए 3.25 रुपये प्रति किलोमीटर टोल दरें है। बसों, ट्रकों और भारी वाहनों के लिए 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर है। कार, जीप, वैन और अन्य हल्के वाहनों के लिए 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर टोल है।

Exit mobile version