महराजगंज: बीते दिनों सफाई कर्मी विनोद पटेल की हत्या कर दी गई। आरोपी पत्नी जेल में बंद है, आज सफाई कर्मी संघ ने उसके घर जा कर सफाई कर्मी के बुजुर्ग माता-पिता को सहायता राशि दी है। जिससे उनकी आंखें नम हो गई।
यह भी पढ़ेंः सफाईकर्मी विनोद पटेल हत्याकांडः बेवफा पत्नी का बेखौफ सच, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
बता दें कि विकास खंड लक्ष्मीपुर के ग्रामीण सफाई कर्मचारी विनोद पटेल की 19 जनवरी 2020 को हत्या कर दी गई थी। उनके असहाय माता पिता को विकास खंड लक्ष्मीपुर के सभी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने इकट्ठा किए गए आर्थिक सहयोग लगभग 41000 हजार रुपए उनके माता-पिता को सहयोग धनराशि दी।
इस दौरान उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष और उनके साथ दर्जनों सहकर्मी मौजूद रहे।