महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात लगभग दस बजे कैंपियरगंज के तरफ से आ रही एक टेम्पो में 4 बोटा साखू की लकड़ी और एक टेम्पो चालक सहित एक लकड़ी तस्कर को लकड़ी बेचने आया था। जो लेन-देन के मामले में फंसे जाने के कारण टेम्पो चालक वापस लकड़ी लेकर के जाने लगा तो इसकी सूचना पुलिस को मिल गई।
सूचना मिलते ही कुछ ही देर बाद मौके पर मुजुरी चौकी में फोर्स पहुंचकर लकड़ी और टेम्पो चालक को अपने कब्जे में लिया। साथ ही लकड़ी लदी टेम्पो और चालक और एक लकड़ी तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

