

महराजगंज जिले में आम जनता की शिकायतों का अधिकारी किस तरह निस्तारण कर रहे हैं, इसकी पोल जिलाधिकारी के सामने समाधान दिवस में खुल गयी। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
निचलौल (महराजगंज): डीएम की मौजूदगी वाले समाधान दिवस में जमकर हंगामा हुआ है। एक महिला के आवागमन का रास्ता गांव के दबंगों ने बंद कर दिया, इसके बाद महिला हर दर पर भटकी लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
थाने व तहसील का चक्कर काट जब महिला थक गयी तो उसने सोमवार निचलौल में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हो रहे समाधान दिवस में आत्महत्या करने का नाकाम प्रयास किया। महिला अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल अपना जीवन समाप्त करना चाहती थी लेकिन वहां मौजूद लोगों की सूझ-बूझ से महिला अपने ऊपर मिट्टी का तेल नहीं छिड़क पायी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला निचलौल ब्लाक के ग्राम सभा की गिरहिया का है जहां पर महिला का रास्ता गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर बंद कर दिया है। आत्महत्या की कोशिश के बाद समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उस महिला को न्याय दिलाने की बात करने लगे।
महिला ने हल्का लेखपाल संदीप के ऊपर गंभीर आरोप लगाया
इस घटना के बाद पोल खुल गयी कि हकीकत में जिले में फरियादियों को किस तरह न्याय दिया जा रहा है।
No related posts found.