Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: लखनऊ में महिला का अपहरण, गैंगरेप और हत्या; कई पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंटरव्यू के बाद भाई के घर जा रही महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: लखनऊ में महिला का अपहरण, गैंगरेप और हत्या; कई पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

लखनऊ: लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में 32 साल एक महिला के साथ अपहरण के बाद सामूहिक बलात्कार और फिर उसकी हत्या कर करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस पर इस मामले में लापरवाही के आरोप लगे हैं। लापरवाही के आरोप में आलमबाग स्टेशन कमांडर समेत सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। 

क्या है पूरा मामला

डाइनाममाइट न्यूज के मुताबिक, अयोध्या की रहने वाली महिला वाराणसी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के बाद चिनहट में अपने भाई के घर जा रही थी। पुलिस ने कहा कि उसके परिवार के अनुसार, उन्होंने बुधवार सुबह आलमबाग से एक ऑटोरिक्शा किराए पर लिया था, लेकिन चालक उन्हें मलिहाबाद की ओर ले गया।

इंटरव्यू देने के बाद..

पुलिस उपायुक्त (अपराध) कमलेश कुमार दीक्षित ने गुरुवार को कहा, महिला के भाई ने बुधवार सुबह करीब 4 बजे उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी। उसने अपने भाई के साथ अपनी लाइव लोकेशन साझा की थी क्योंकि उसे संदेह था कि ऑटोरिक्शा चालक उसे गलत रास्ते पर ले जा रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी ने कहा कि महिला मलिहाबाद के मोहम्मद नगर तालुकदारी के पास आम के बाग में बेहोशी की हालत में मिली। साथ ही डीसीपी ने कहा, अज्ञात अपराधियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं।

Exit mobile version