तीन लाख रूपये में दंपत्ति को बच्चा बेचने वाली महिला गिरफ्तार, जानिये उसका पूरा कारनामा

केरल पुलिस ने एक महिला को उसके नवजात बच्चे को तिरुवनंतपुरम में एक दंपति के हाथों तीन लाख रुपये में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2023, 1:23 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल पुलिस ने एक महिला को उसके नवजात बच्चे को तिरुवनंतपुरम में एक दंपति के हाथों तीन लाख रुपये में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बच्चे को कथित तौर पर बेचे जाने की सूचना जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा थम्पनूर पुलिस को दी गई थी जिसके बाद 21 अप्रैल को यह मामला उजागर हुआ।

पुलिस ने बताया कि कांजीरामकुलम की 36 वर्षीय एक महिला को रविवार को गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि महिला ने चार दिन के नवजात बच्चे को शहर के एक दंपति के हाथों तीन लाख रुपये में बेच दिया था।

उन्होंने बताया कि जिला बाल कल्याण समिति को बच्चे की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

पुलिस ने बताया कि बच्चे का जन्म अप्रैल के पहले सप्ताह में हुआ था।

Published : 

No related posts found.