भुवनेश्वर में होटल व्यवसायी की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस ने भुवनेश्वर में एक होटल व्यवसायी की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2024, 1:00 PM IST
google-preferred

Bhubaneswar: ओडिशा पुलिस ने भुवनेश्वर में एक होटल व्यवसायी की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रतीक सिंह ने मंगलवार को बताया कि आरोपी महिला की पहचान सुनकी राणा उर्फ सोनी के रूप में हुई है, जिसे होटल व्यवसायी विश्वजीत नायक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि कुछ दिन पहले नायक हीरापुर गांव में अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था।

जांच में पता चला कि मूल रूप से झारसुगुड़ा की निवासी आरोपी सुनकी ने वर्ष 2005 में अपनी एक महिला रिश्तेदार की हत्या कर दी थी और इस अपराध के लिए उसे 12 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

रिहाई के बाद वह पिछले तीन साल से पुरी के एक आश्रम में रह रही थी। इस दौरान वह नायक की मां से मिली और उनकी देखभाल करने लगी।

डीसीपी ने बताया कि बाद में सुनकी उसकी मां के जरिये नायक के संपर्क में आई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। जिसके बाद सुनकी ने आश्रम के प्रमुख से अनुमति लेकर नियमित तौर पर नायक के घर आना-जाना शुरू कर दिया।

सुनकी 30 दिसंबर 2023 को नायक के घर आई और उसके साथ रहने लगी, इसी बीच आश्रम से उसकी वापसी के लिए फोन आते रहे, इसलिए उसने नायक से उसे पुरी जाने देने कर अनुरोध किया लेकिन नायक ने मना कर दिया।

इसके बाद, 12 जनवरी को दोपहर में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और सुनकी ने अचानक नायक के सिर पर एक डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि सुनकी ने खून से सने डंडे और पहने हुए कपड़े छिपा दिए और शाम को ऑटो से पुरी के लिए निकल गई। उसे पुरी से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने खून से सना डंडा, कपड़े, अपराध में इस्तेमाल हथियार और आरोपी का एक मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।

 

No related posts found.