जानिये आज क्यों मनाया जाता है ‘फ्रेंडशिप डे’

डीएन संवाददाता

हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाने वाला 'फ्रेंडशिप डे' भारत में पिछले कुछ सालों से काफी पॉपुलर हो रहा है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: कहते हैं दोस्ती से बढ़कर दुनिया में कोई रिश्ता नहीं होता है। जिस तरह से वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी जोड़े प्यार का इजहार करते हैं, ठीक उसी तरह से 'फ्रेंडशिप डे' के दिन दोस्त अपनी दोस्ती का इजहार करते हैं।

हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाने वाला 'फ्रेंडशिप डे' भारत में भी पिछले कुछ सालों से काफी पॉपुलर हो रहा है। यहां के युवा पीढ़ी बड़े ही धूमधाम से 'फ्रेंडशिप डे' को मनाते हैं।

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत और इसे प्रोत्साहित करने का श्रेय जॉयस हॉल को जाता है, जो हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक थे। करीब 60 साल पहले 1958 में पहली बार फ्रेंडशिप डे को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुई।

परागवे के डॉ अरतेमियो ब्राचो ने पहली बार एक ऐसे दिन को मनाने का प्रस्ताव रखा था, जो दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करता हो। जिसके बाद दुनिया भर में पहली बार फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई 1958 को पराग्वे में ही मनाया गया था।










संबंधित समाचार