Aahna Sharma: कौन हैं खेसारी लाल यादव की नई हीरोईन आहना शर्मा?

खेसारी लाल यादव को भोजपुरी का सलमान खान कहा जाता है। खेसारी लाल यादव भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार आहना शर्मा के साथ फिल्म ‘डंस’ में नजर आने वाले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2024, 1:35 PM IST
google-preferred

मुंबई: खेसारी लाल यादव को भोजपुरी का सलमान खान कहा जाता है। उनकी फिटनेस और बॉडी की तुलना 'भाईजान' से की जाती है।

जैसे बॉलीवुड में नए चेहरों को सलमान लॉन्च करते हैं वैसे ही भोजपुरी में खेसारी लाल यादव नये चेहरों पर प्रयोग करते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खेसारी लाल यादव भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार आहना शर्मा के साथ  फिल्म 'डंस' नजर आने वाले हैं।  

इसमें दोनों कलाकारों पर एक डांस सीक्वेंस फिल्माया गया है, जिससे एक्ट्रेस रातों रात लाइमलाइट में आ गई हैं।

फिल्म 'डंस' के बारे में बात की जाए तो इसमें एक्शन और इमोशन्स का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिलने वाला है। 

आहना और खेसारी

एक्ट्रेस आहना शर्मा टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्हें 'नागिन' और 'दिल ये जिद्दी है' जैस टीवी सीरियल्स में काम किया है। ये दिल्ली रहने वाली है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

फिल्म को लेकर खेसारी ने उम्मीद जताई है कि इसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिलेगा। इसकी शूटिंग को लेकर एक्टर का कहना है कि उन्होंने बेहद ही मुश्किल हालातों में जगह-जगह, जंगल-जंगल घूमकर इसकी शूटिंग की है।

इस फिल्म के गानों को बेहद ही रोमांटिक बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इसमें खेसारी और आहना की केमिस्ट्री पर तो नजरें ही थम जाएंगी।

एक्ट्रेस ने भी अपनी डांस मूव्स और अदाओं से गाने में जान डाल दी है। इसके जरिए खेसारी और आहना की केमिस्ट्री पर्दे पर पहली बार देखने के लिए मिलने वाली हैं।

Published :