ई -रिक्शा और कार हादसे में दादी के चोटिल होने पर, मासूम पोते ने जमकर बकी गालियां, खूब वायरल हो रहा वीडियो
कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव के पास ई-रिक्शा और कार हादसे में घायल यात्रियों में एक मासूम बालक के गुस्से को जिसने भी देखा हैरान रह गया। उस मासूम बालक की दादी हादसे में चोटिल हो गई थी। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोल्हुई (महराजगंज): ई- रिक्शा और कार हादसे मे घायल यात्रियों मे एक मासूम बालक को गुस्से को जिसने भी देखा हैरान रह गया।
उस मासूम बालक की दादी हादसे में चोटिल हो गई थी।
जिसके बाद बालक का गुस्सा सातवें आसमान पर था, जिसने कार चालक को खूब खरी खोटी सुनाया।
यह भी पढ़ें |
ई-रिक्शा का बीच रास्ते में उखड़ गया हैंडिल, हादसे में तीन घायल, रोड पर मची चीख-पुकार
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।
कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव के पास एक ई रिक्शा में पीछे से आ रहीं कार ने टक्कर मार दिया।
जिसमें ई रिक्शे में बैठे यात्री घायल हो गए।
घटना में एक 7-8 साल के मासूम लड़का बतया जा रहा उसकी दादी को भी चोट लगी थी जिसके बाद उसने कार वाले को खूब कोसा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में एक बार फिर सड़क हादसा, ट्रक-पिकअप में भिड़ंत, 5 की दर्दनाक मौत, प्रशासनिक लापरवाही चरम पर
वो चिल्ला-चिल्ला बोल रहा था उसकी दादी का इलाज कौन कराएगा?
जब गाड़ी नहीं चलाने आती तो क्यों गाड़ी चलाए?