टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिनने का क्या होगा प्रभाव? जानिये क्या बोले वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि टीएमसी का राष्ट्रीय दल का दर्जा समाप्त होने से पश्चिम बंगाल के बाहर विस्तार करने की पार्टी की योजना प्रभावित नहीं होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2023, 10:57 AM IST
google-preferred

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि टीएमसी का राष्ट्रीय दल का दर्जा समाप्त होने से पश्चिम बंगाल के बाहर विस्तार करने की पार्टी की योजना प्रभावित नहीं होगी।

अभिषेक बनर्जी ने दोहराया कि तृणमूल कांग्रेस चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प आजमाने पर विचार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए सवाल किया कि टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा इसलिए तो नहीं छीन लिया गया, क्योंकि पार्टी केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘कुशासन’ के खिलाफ मुखर थी।

चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया था। वहीं, उसने आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय दल का दर्जा दे दिया था।

No related posts found.