Ragging Dispute: यादवपुर विवि के आईआर विभाग को हटाया, लेकिन थोड़ी ही देर में बहाली भी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

 पश्चिम बंगाल के यादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग को लेकर जारी विवाद के बीच संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय संबंध (आईआर) विभाग के प्रमुख को हटाने की एक अधिसूचना जारी की, जिसे कुछ घंटों बाद वापस ले लिया गया।

यादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग विवाद जारी
यादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग विवाद जारी


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के यादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग को लेकर जारी विवाद के बीच संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय संबंध (आईआर) विभाग के प्रमुख को हटाने की एक अधिसूचना जारी की, जिसे कुछ घंटों बाद वापस ले लिया गया।

विश्वविद्यालय में 17-वर्षीय छात्र के छात्रावास की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी।

रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि आईआर समेत कुछ विभागों के प्रमुखों के चयन को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। उन्होंने कहा, ''हम विश्वविद्यालय में कुछ विकास कार्यों में व्यस्त हैं, जिसकी वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हुई। लेकिन विश्वविद्यालय कभी भी ऐसी कोई नीति नहीं अपनाता है, जो उसके कानून और नियमों के खिलाफ हो। हम अपने वकीलों के साथ सलाह-मशविरा कर कदम उठा रहे हैं।''

आईआर विभाग के प्रमुख (एचओडी) इमानकल्याण लाहिरी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि विश्वविद्यालय ने 28 अगस्त की शाम को एक पत्र जारी कर एक व्यक्ति को इस पद के लिए तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया था और फिर थोड़ी देर बाद इसे वापस ले लिया गया। उन्होंने कहा, ''अंतिम विज्ञप्ति में बताया गया था कि मैं फिलहाल कुछ वक्त के लिए आईआर के प्रमुख के रूप में अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो रहा हूं।''










संबंधित समाचार