पश्चिम बंगाल: देसी बम बनाने के आरोप में पंचायत चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सहित पांच लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में देसी बम बनाने के आरोप में पंचायत चुनाव में कांग्रेस के एक उम्मीदवार सहित पांच लोगों को एक मकान से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


सूरी: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में देसी बम बनाने के आरोप में पंचायत चुनाव में कांग्रेस के एक उम्मीदवार सहित पांच लोगों को एक मकान से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस के लिए ‘दिल खुला’ है, जरूरत पड़ी तो अकेले भी उतर सकते हैं चुनाव मैदान में

उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर मारग्राम थाना क्षेत्र के बहिरगोरा गांव में आधी रात के वक्त छापा मारा गया जहां संबंधित मकान की छत पर देसी बम बनाए जा रहे थे।

पुलिस ने इस मामले में हासन-2 पंचायत क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार चमत्कार शेख, मकान मालिक शेख टॉम, गयासुद्दीन शेख, ड्यूक शेख और अनारुल शेख को गिरफ्तार किया है। मकान से कुछ देसी बम और बम बनाने का सामान भी जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें | वामदल और कांग्रेस गठबंधन जीता ये बड़ा चुनाव

इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। गौरतलब है कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं।

 










संबंधित समाचार