West Bengal: पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच निर्वाचन आयोग के ऑफिस में जमकर ड्रामा, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यलय में बुधवार को जमकर ड्रामा हुआ। पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जो उम्मीदवार हिंसा के कारण अपना पर्चा भरने में नाकाम रहे थे, पार्टी के नेताओं ने आज उन्हें लेकर आयोग के कार्यालय में घुसने का प्रयास किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा व झड़प
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा व झड़प


कोलकाता: पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यलय में बुधवार को जमकर ड्रामा हुआ। पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जो उम्मीदवार हिंसा के कारण अपना पर्चा भरने में नाकाम रहे थे, पार्टी के नेताओं ने आज उन्हें लेकर आयोग के कार्यालय में घुसने का प्रयास किया।

उन्होंने मांग की कि आयोग निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए कदम उठाए।

वहीं दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने में अपनी नाकामी को छुपाने के लिए ड्रामा कर रही है।

घटना बुधवार की है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और राज्य में भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार उम्मीदवारों को बस में लेकर आए और आयोग के कार्यालय में घुसने का प्रयास किया।

हालांकि, पुलिस ने इन लोगों को रोक दिया।










संबंधित समाचार