Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार से 12 जनवरी को हुआ लापता, कोई सुराग नही, परिजनों ने जताया ये शक

हरिद्वार की सड़को पर रोते बिलकते ये परिजन 49 वर्षीय तेजपाल के है, जो ओमेगा कंपनी में काम करते थे, तेजपाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ब्रह्मपुरी रावली इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरिद्वार से 12 जनवरी को हुआ लापता, कोई सुराग नही, परिजनों ने जताया ये शक

हरिद्वार: सड़को पर रोते बिलकते ये परिजन 49 वर्षीय तेजपाल के है, जो ओमेगा कंपनी में काम करते थे, तेजपाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ब्रह्मपुरी रावली इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। 12 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे तेजपाल ने अपनी पत्नी को बताया कि वह ज्वालापुर बाजार जा रहे हैं। लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे, तो पत्नी ने उन्हें फोन किया। तेजपाल ने दोस्तों के साथ होने की बात कहकर फोन काट दिया और सुबह घर लौटने की बात कही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अगली सुबह भी जब तेजपाल घर नहीं पहुंचे और उनका फोन बंद मिला, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। इसके बाद पत्नी ने अपने रिश्तेदारों को जानकारी दी और सभी ने मिलकर तेजपाल की तलाश शुरू की। जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार ने थाना सिद्दीकुल में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है।

तेजपाल के लापता होने से उनका परिवार सदमे में है और उनका जल्द पता लगाने की गुहार लगा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में सच्चाई सामने आएगी।

Exit mobile version