Weather Update: उत्तर भारत में मौसम ने बदली करवट, कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी

बदलते मौसम ने वीकेंड की शुरुआत को खुशनुमा बनाया, वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने और उड़ानों के डायवर्ट होने जैसी घटनाओं ने लोगों को थोड़ी मुश्किल में भी डाला। मौसम की ताजा अपडेट के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 April 2025, 8:33 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। शुक्रवार शाम आई तेज आंधी और बारिश ने राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में मौसम को सुहावना बना दिया। 

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, जहां इस बदलते मौसम ने वीकेंड की शुरुआत को खुशनुमा बनाया, वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने और उड़ानों के डायवर्ट होने जैसी घटनाओं ने लोगों को थोड़ी मुश्किल में भी डाला।

आने वाले दिनों में लू की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। हालांकि 16 अप्रैल के बाद राजधानी में फिर से तेज गर्मी और लू चलने की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को कुछ दिन की राहत जरूर मिलेगी, लेकिन गर्मी से सतर्क रहने की जरूरत भी है।

इस कारण बदला मौसम

मौसम में आए इस बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार माना जा रहा है, जो फिलहाल जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में सक्रिय है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के पास बने चक्रवाती परिसंचरण और पूर्वोत्तर तेलंगाना तक फैले एक गर्त ने भी इस बदलाव में अहम भूमिका निभाई है।

उत्तर भारत में बारिश की संभावना

इन मौसमी सिस्टमों के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। कहीं-कहीं पर आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है, जिससे इन क्षेत्रों में भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

तेज हवा की चेतावनी

पूर्वोत्तर और पूर्व भारत के राज्यों में अगले एक सप्ताह तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रह सकती है। मौसम विभाग ने चेताया है कि इन क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है।

दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम

दक्षिण भारत में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। विशेष रूप से केरल में अगले छह दिनों तक प्री-मानसून बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 14 अप्रैल तक तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और दार्जिलिंग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही असम, मेघालय, बिहार, झारखंड, ओडिशा, कर्नाटक, और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भी अलर्ट घोषित किया गया है।

Published : 
  • 13 April 2025, 8:33 AM IST