Site icon Hindi Dynamite News

मौसम विभाग का अलर्ट: यूपी और दिल्ली में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग द्वारा कई राज्यों में मौसम से जुड़े महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मौसम विभाग का अलर्ट: यूपी और दिल्ली में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना

Weather Alert : मौसम विभाग ने 23 जनवरी के लिए कई राज्यों में मौसम से जुड़े महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश ने दिनभर की गर्मी को तोड़ा, वहीं दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी अचानक बदल गया। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार पूर्वी भारत के अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे का अनुमान है, खासकर रात और सुबह के समय। उत्तर भारत में दिन का मौसम गर्म था, लेकिन अब बारिश की वजह से ठंड बढ़ने की संभावना है। पंजाब और हरियाणा में भी कोहरे का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बुधवार को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर असर पड़ने का अनुमान है, जिससे दिल्ली में भी हल्की वर्षा हो सकती है। हालांकि, इस विक्षोभ की स्थिति गुरुवार तक कमजोर हो सकती है।

इस बीच, अमेरिका में आए ऐतिहासिक बर्फीले तूफान ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। फ्लोरिडा में तो बर्फबारी का अब तक का रिकॉर्ड टूट गया है, जहां कुछ स्थानों पर 9 इंच तक बर्फ गिरने की सूचना है। इस तूफान ने अब तक 12 लोगों की जान ले ली है।

Exit mobile version