स्वामी अवधेशानंद गिरि ने अमेरिका में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रमों की शुरुआत की

डीएन ब्यूरो

आध्यात्मिक नेता स्वामी अवधेशानंद गिरि ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय-अमेरिकी समुदाय द्वारा आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोहों की शुरुआत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आध्यात्मिक नेता स्वामी अवधेशानंद गिरि (फाइल फोटो)
आध्यात्मिक नेता स्वामी अवधेशानंद गिरि (फाइल फोटो)


वाशिंगटन: भारतीय आध्यात्मिक नेता स्वामी अवधेशानंद गिरि ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय-अमेरिकी समुदाय द्वारा आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोहों की शुरुआत की।

जूना अखाड़े के प्रमुख अवधेशानंद ने ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन’ (एफआईए) के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शनिवार को समारोहों के एक पोस्टर का अनावरण किया और इस प्रयास के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय को बधाई दी।

अनावरण का आयोजन न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में समुदाय के नेता प्रेम भंडारी के आवास पर किया गया। इसमें एफआईए के अध्यक्ष केनी देसाई, अध्यक्ष अंकुर वैद्य और एफआईए के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार शामिल हुए। भंडारी ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोहों के लिए एफआईए के संयोजक हैं।

वैद्य ने वर्तमान में ‘टाइम्स स्क्वायर’ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करने के लिए अमेरिका आए अवधेशानंद को बताया कि एफआईए और उसके स्वयंसेवक एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए अगस्त में न्यूयॉर्क में 2,000 ‘डमरू’ बजाएंगे।

उन्होंने बताया कि बाहर आयोजित (आउटडोर) किसी कार्यक्रम में सबसे अधिक झंडे फहराने का वर्तमान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया सरकार के पास है और एफआईए इस रिकॉर्ड को भी तोड़ने की तैयारी कर रहा हैं।

उन्होंने बताया कि समारोहों के दौरान स्वयंसेवक 190 फुट लंबा तिरंगा फहराएंगे। यही झंडा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को मैनहट्टन हवाई क्षेत्र में और उसके आसपास एक विमान के पीछे फहराया जाएगा।

अवधेशानंद ने कहा कि मैनहट्टन के हवाई क्षेत्र में इस तरह तिरंगा फहराना न केवल प्रतीकात्मकता है, बल्कि दुनिया में भारत की स्थिति को लेकर यहां भारतीय प्रवासियों के विश्वास को भी दर्शाता है।

वैद्य ने यह भी बताया कि एफआईए मैनहट्टन में 43वीं वार्षिक भारत दिवस परेड के दौरान अयोध्या राम मंदिर विषय पर आधारित 50 फुट लंबी नौका प्रदर्शित करने की तैयारी कर रहा है। (भाषा)










संबंधित समाचार