Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment: वॉर 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ-अभिनीत फिल्म वॉर ने अपने पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Entertainment: वॉर 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

मुंबई: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ-अभिनीत फिल्म वॉर ने अपने पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के निर्माताओं ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।

यह भी पढ़ें: फिल्म निर्देशन करना चाहती है प्रियंका चोपड़ा

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अक्टूबर को देशभर में रिलीज हुई थी। ऋतिक ने कहा कि फिल्म ने अब तक जितने भी रिकॉर्ड बनाए हैं, उनको लेकर वह बहुत खुश हैं और बहुत अच्छा लग रहा है।

यह भी पढ़ें: बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर के वायरल गाने ने YouTube पर बिखेरा जलवा

उन्होंने कहा हम एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जो भारत में एक्शन फिल्मों के स्तर को सही मायनों में बढ़ा सके। हम सभी इस बात से खुश हैं कि वॉर ने यह कर दिखाया और इसे पूरी दुनिया के दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है। टाइगर ने इस पर खुशी जताते हुये कहा कि वह फिल्म को मिल रही प्रतिक्रियाओं से अभिभूत हैं। (भाषा)

Exit mobile version