Site icon Hindi Dynamite News

Waqf Board Bill: अखिलेश यादव ने ‘वक़्फ़ बोर्ड’ बिल पर भाजपा को कहा- भारतीय ज़मीन पार्टी

केंद्र सरकार द्वारा नया ‘वक़्फ़ बोर्ड’ बिल लाये जाने की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जबरदस्त हमला बोला है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें आखिर क्या बोले अखिलेश यादव
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Waqf Board Bill: अखिलेश यादव ने ‘वक़्फ़ बोर्ड’ बिल पर भाजपा को कहा- भारतीय ज़मीन पार्टी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा गुरूवार यानी आज वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन (Waqf Board (Amendment) Bill, 2024)  के लिए लोकसभा में विधेयक पेश किया जाएगा। इस विधेयक पर मचे राजनीतिक घमासान के बीत समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा (BJP) और केंद्र सरकार (Central Government पर जबरदस्त तंज कसा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा सुप्रीमो और कन्नौज (Kannauj) से सपा सांसद अखिलेश यादव (SP MP Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा रियल स्टेट कंपनी (Real Estate Company) की तरह काम कर रही है। उसे अपने नाम में ‘जनता’ के स्थान पर ‘ज़मीन’ लिखकर नया नामकरण कर देना चाहिए ‘भारतीय ज़मीन पार्टी’।

रक्षा, रेल, नज़ूल लैंड बेचना है 

अखिलेश यादव ने कहा कि “वक़्फ़ बोर्ड’ संशोधन भी बस एक बहाना है, रक्षा, रेल, नज़ूल लैंड (Defence Land, Rail Land, Nazul Land) की तरह ज़मीन बेचना निशाना है।“

भाजपाई-हित में जारी
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीनें, डिफ़ेंस लैंड, रेल लैंड, नज़ूल लैंड के बाद ‘भाजपाइयों के लाभार्थ योजना’ की शृंखला की एक और कड़ी मात्र हैं। भाजपा क्यों नहीं खुलकर लिख देती ‘भाजपाई-हित में जारी’।

लिखकर गारंटी दो
उन्होंने सरकार से यह भी पूछा कि इस बात की लिखकर गारंटी दी जाए कि वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीनें बेची नहीं जाएंगी।

Exit mobile version