यूपी के जालौन में पुलिस मुठभेड़ के बाद 50 हजारी बदमाश गिरफ्तार, जानिये कुख्यात की पूरी क्राइम कुंडली

डीएन ब्यूरो

जालौन जिले के उरई इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जालौन: जालौन जिले के उरई इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ को पुलिस अधीक्षक (एसपी) ईराज राजा ने बताया, ‘‘आज सुबह पुलिस ने उरई-कोंच मार्ग पर जांच अभियान के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को देखकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर उन लोगों ने पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने का प्रयास किया।’’

यह भी पढ़ें | Encounter in UP: कन्नौज में एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, जानिये शातिर की पूरी क्राइम कुंडली

उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे पुलिस दल ने फौरन पकड़ लिया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी इनामी अंतरराज्यीय बदमाश सुभाष गुर्जर के रूप में की गई है।’’

बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस को उसके कब्जे से एक पिस्तौल, कारतूस और लूटी हुई मोटरसाइकिल मिली है।

यह भी पढ़ें | Encounter in UP: मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार, एक को लगी गोली, तीन हुए फऱार

राजा ने बताया कि गुर्जर पर विभिन्न राज्यों में हत्या, लूट, डकैती और चोरी के लगभग 45 मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि गुर्जर के फरार साथी की तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार