Assembly Election 2021: बंगाल सहित पांच राज्यों में कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान, जानिए मतदान के ताजें आंकड़ें

पांच राज्यों में मंगलवार को मतदान हुआ है। इस दौरान कहीं ईवीएम को लेकर शिकायत, तो कहीं हमले की खबरें आई हैं। जानिए अब तक कितने फीसदी मतदान हुआ डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2021, 6:17 PM IST

नई दिल्लीः नई दिल्लीः पांच राज्यों में मंगलवार को मतदान हुए हैं। शाम 6 बजे तक बंगाल में तीसरे चरण के चुनाव में 77.68 फीसदी वोटिंग हो चुकी है तो असम में तीसरे और अंतिम चरण में अब तक 78.94 फीसदी मतदान हुआ है।  जबकि केरल में 69.94 फीसदी, तमिलनाडु में 65.08 फीसदी और पुडडुचेरी में 78.03 फीसदी मतदान हो चुका है।

यह भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच EVM में बंद हो रही उम्मीदवारों की किस्मत, जानें पांचों राज्यों में मतदान का ताजा अपडेट

इस बीच कहीं हमले की तो कहीं ईवीएम को लेकर शिकायतों की खबरें आई हैं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हुआ है। इस चरण में, ग्रामीण हावड़ा, सुंदरबन क्षेत्र, डायमंड हार्बर और दक्षिण 24 परगना में बारुईपुर बेल्ट और हुगली जिले के कुछ हिस्सों में चुनाव हुए हैं। इस चरण के मतदान में आने वाली अधिकांश सीटों को तृणमूल का गढ़ माना जाता है। कुल 78,52,425 मतदाता द्वारा बंगाल विधानसभा के 31 स्थानों के लिए 205 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

यह भी पढ़ें: TMC नेता के घर पर मिली EVM और VVPATs, चुनाव आयोग ने किया सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड

असम में बची हुईं 40 विधानसभा सीटों पर मतदान आज हुआ है। अंतिम चरण में वरिष्ठ मंत्री हिमंत बिस्व सरमा, उनके पांच कैबिनेट सहयोगियों और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार दास सहित 337 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में मौजूदा 20 विधायकों के भाग्य का फैसला होगा जिसमें कांग्रेस के आठ, भाजपा के पांच, अखिल भारतीय संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (एआईयूडीएफ) और बीपीएफ के एक-एक और एजीपी के एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं।

तमिलनाडु में इस बार 6.28 करोड़ से ज्यादा मतदाता 3998 में 234 लोगों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चुनाव में सीएम पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन समेत एएमएमके प्रमुख टीटीवी दिनाकरण के साथ-साथ कमल हासन और बीजेपी चीफ एल मुरुगन प्रमुख चेहरा हैं।

Published : 
  • 6 April 2021, 6:17 PM IST