Vivo T3x 5G: विवो का सबसे स्लिम और बजट फ्रेंडली फोन जल्द होगा लॉंच, जानिए किमत और फीचर्स

डीएन ब्यूरो

विवो अपने नए Vivo T3x 5G फोन को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। ये विवो का सबसे स्लिम फोन होने वाला है जिसमें ग्राहकों को कुछ नए फीचर्स भी मिलने वाले हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Vivo T3x 5G
Vivo T3x 5G


नई दिल्ली: Vivo भारत में 17 अप्रैल को एक नया बजट फ्रेंडली 5G फोन Vivo T3x 5G की घोषणा करेगा। Vivo ब्रांड ने इसके रियर डिजाइन, रैम, स्टोरेज, कलर ऑप्शन, चिपसेट और प्राइस सेगमेंट का खुलासा कर दिया है। 

Vivo के अनुसार यूजर्स को नए Vivo T3x 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है।

Vivo ब्रांड ने इस बात को पहले ही कंफर्म कर दिया था कि नया Vivo T3x 5G, Samsung Galaxy M15 5G  और Galaxy  F15 5G  समान प्राइस सेगमेंट में 6,000mAh  बैटरी वाले इकलौते फोन हैं।

हालांकि वीवो ने अभी तक Vivo T3x 5G की फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वीवो Vivo T3x 5G में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

Vivo T3x 5G सिर्फ 7.99mm  की मोटाई के साथ  6,000mAh की  बैटरी वाला सबसे स्लिम फोन होने वाला है। 

नए Vivo T3x में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट होगा इसके अलावा Vivo ने यह भी पुष्टि की है कि इसमें 8GB RAM के साथ-साथ 128GB  स्टोरेज भी होगा।

यूजर्स को Vivo का नया T3x 5G फोन दो कलर ऑप्शन जैसे सेलेस्टियल ग्रीन और क्रिमसन ब्लिस में उपलब्ध होने वाला है। 

Vivo ने फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होने का दावा किया है। इसके बावजूद ब्रांड का कहना है कि इसके 8GB+128GB  वेरिएंट की कीमत 17,000 रुपये से कम होगी। 










संबंधित समाचार