Site icon Hindi Dynamite News

Viral Video: चंद रुपयों के लिए रिटायर्ड IAS और कंडक्टर ने बस में काटा बवाल, जमकर बरसाए लात घूंसे

कुछ रुपयों के लिए रिटायर्ड IAS और कंडक्टर के बीच बस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों मारपीट पर उतर आए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Viral Video: चंद रुपयों के लिए रिटायर्ड IAS और कंडक्टर ने बस में काटा बवाल, जमकर बरसाए लात घूंसे

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में लो-फ्लोर बस में एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और बस कंडक्टर के बीच हाथापाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है और इसका कारण 10 रुपए किराए और सही बस स्टॉप पर सवारी को नहीं उतारने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।

क्यों हुआ विवाद

घटना उस समय हुई जब रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने कंडक्टर से सही बस स्टॉप पर उतारने की मांग की। इस दौरान किराए को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो बढ़कर हाथापाई में बदल गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ने बस में एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए। सवारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत 

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने घटना के बाद कानोता थाने में बस कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंडक्टर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और शारीरिक हमला किया।

वायरल वीडियो से हुए सवाल खड़े

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। आमतौर पर आईएएस अधिकारियों को समाज में सम्मान के साथ देखा जाता है, लेकिन इस घटना ने बुजुर्गों की सुरक्षा और सार्वजनिक परिवहन में अनुशासन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा, ''इसमें गलती कंडक्टर की है , उसने बुजुर्ग को हाथ लगाया जिसके कारण वो क्रोधित हो गया''। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''यह कहां पहुंच गए हैं हम? शर्म से सिर झुक जाता है।''

प्रशासन की प्रतिक्रिया

इस घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (JCTSL) के अधिकारियों ने कहा था कि वे घटना के सभी पहलुओं की जांच करेंगे और कंडक्टर की भूमिका पर विचार करेंगे। अब रविवार को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने कार्रवाई करते हुए बस में मारपीट और वरिष्ठ नागरिक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले परिचालक घनश्याम शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा को निलंबित कर दिया।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 

Exit mobile version