Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: गोरखपुर में देखिये कैसे आग का गोला बनी सड़क पर दौड़ती कार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सड़क पर चलती एक कार में भीषण आग लग गई और कार देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
VIDEO: गोरखपुर में देखिये कैसे आग का गोला बनी सड़क पर दौड़ती कार

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक डरावना वीडियो सामने आया है। यहां सड़क पर चलती एक कार में भीषण आग लग गई और कार देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। 

मेंहदीपुर फ्लाई ओवर की है घटना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ये घटना गोरखपुर के मोहद्दीपुर फ्लाई ओवर की है। गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार ने अचानक आग पकड़ी और आग के गोले में बदल गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।

आग के कारणों नहीं चल सका है पता

कार के चालक और उसमें सवार लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। डाइनामाइट न्यूज़ सबसे पहले आपको ये वीडियो दिखा रहा है। 

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान कुछ देर तक यातायात बाधित रहा, लेकिन आग बुझाने के बाद आवागमन सुचारु कर दिया गया।

प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Exit mobile version