Site icon Hindi Dynamite News

मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय पांडेय का प्रयास लाया रंग, गोरखपुर में कूड़े के ढेर से मिली मुक्ति

लंबे समय से गोरखपुर में गोलघर से सिनेमा रोड जाने वाली सड़क पर कूड़े का ढेर लगने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लगातार नजरअंदाज किए जा रहे इस कूड़े के ढेर के लिए महराजगंज के अधिवक्ता और जनहित के मुद्दों पर मुखर रहने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय पांडेय ने मुख्यमंत्री से शिकायत की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय पांडेय का प्रयास लाया रंग, गोरखपुर में कूड़े के ढेर से मिली मुक्ति

गोरखपुर: लंबे समय से यह देखा गया है कि गोलघर से सिनेमा रोड जाने वाली सड़क पर सहारा बैंक के सामने कूड़े का अंबार लगा रहता था। जिससे आने जाने वालों को बहुत ही दुर्गंध और नरकीय स्थिति का सामना करना पड़ता था। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात थी कि आज तक उस कूड़े के ढेर को हटाने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ेंः DN Exclusive- राम मंदिर निर्णय के बाद ज्योतिषाचार्य डा. शंकर चरण त्रिपाठी ने की ये बड़ी भविष्यवाणियां

उसी सबसे विचलित होकर महराजगंज के अधिवक्ता और जनहित के मुद्दों पर मुखर रहने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय पांडेय ने 25 अगस्त को मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि उसे बिना किसी देरी के हटाया जाए क्योंकि यह मुख्यमंत्री का शहर है।

विनय पांडेय ने की शिकायत

यह भी पढ़ेंः UP Board ने 433 माध्यमिक कॉलेजों को किया गया ब्लैक लिस्ट, इस साल नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र

अब सुखद अनुभव हुआ है कि जहां पर कूड़े का पहाड़ का ढेर लगा रहता था उसे कूड़ा मुक्त क्षेत्र कर दिया गया है। उस जगह को बांस बल्ली से घेर दिया गया है साथ ही साथ कूड़ा फेंकना वहां पर दंडनीय अपराध बना दिया गया है और सीसीटीवी की निगरानी में उस क्षेत्र को रखा गया है।

Exit mobile version