सरपंच को जातिसूचक गाली गलौज करने के आरोपी ग्राम सचिव को जेल भेजा गया

डीएन ब्यूरो

अलेवा की थाना पुलिस ने कथित रूप से सरपंच के साथ दुर्व्यवहार करने तथा जातिसूचक गालियां देने के मामले में आरोपी ग्राम सचिव को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आरोपी ग्राम सचिव को जेल भेजा गया
आरोपी ग्राम सचिव को जेल भेजा गया


जींद: जिले के गांव अलेवा की थाना पुलिस ने कथित रूप से सरपंच के साथ दुर्व्यवहार करने तथा जातिसूचक गालियां देने के मामले में आरोपी ग्राम सचिव को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गांव अलेवा के सरपंच विनोद ने गत तीन मार्च को पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह काम के सिलसिले में तहसील अलेवा गया था। जब वह कामकाज को लेकर सचिव विरेंद्र से बातचीत कर रहा था तो वह दुर्व्यवहार पर उतर आए और उसे जातिसूचक गालियां देने लगे। विरोध करने पर ग्राम सचिव ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने सरपंच विनोद की शिकायत पर ग्राम सचिव विरेंद्र के खिलाफ धमकी देने, एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विरेंद्र को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।










संबंधित समाचार