विजय माल्या ने नकारे अपने खिलाफ लगे सभी आरोप

बिजनेसमैन विजय माल्या को स्वामित्व वाली बंद हो चुकी विमानन कंपनी किंगफिशर पर कई भारतीय बैंकों का ऋण नहीं चुकाने का आरोप है। इस मामले में सुनवाई के लिए लंदन में आज उनकी कोर्ट में पेशी है ।

Updated : 4 December 2017, 5:49 PM IST
google-preferred

लंदन: बिजनेसमैन विजय मालया प्रत्यर्पण मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे। कोर्ट में सुनवाई से पहले विजय माल्या ने कहा कि उनके उपर लगे सभी आरोप गलत है। माल्या पर बंद हो चुकी विमानन कंपनी किंगफिशर के कई भारतीय बैंकों का ऋण नहीं चुकाने का आरोप है। विजय माल्या पर 17 बैंकों के 9,432 करोड़ रुपए बकाया हैं।

गिरफ्तारी से बचने के लिए वह पिछले साल 2 मार्च को देश छोड़कर भाग गए थे। इसके बाद भारत ने माल्या को भगोड़ा घोषित कर दिया था। धोखाधड़ी और धन शोधन के मामले में माल्या को स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल माल्या 6,50,000 पौंड की जमानत पर बाहर हैं।

इस केस को सीबीआई डायरेक्टर राकेश अस्थाना देख रहे हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी के अफसरों की टीम भी मौजूद रहेगी। बता दें कि यह सुनवाई 5 से 14 दिसंबर तक चलेगी।

Published : 
  • 4 December 2017, 5:49 PM IST

Related News

No related posts found.