Anmolpreet Singh ने ठोका तूफानी शतक, Yusuf Pathan का 15 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह तूफानी बल्लेबाजी करते हुए यूसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Updated : 21 December 2024, 9:51 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: पंजाब के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने लिस्ट ए क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड बनाया। विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक ठोक दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस ताबड़तोड़ शतक के साथ अनमोलप्रीत ने यूसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पठान ने 2009-10 सीजन में महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंदों में शतक बनाया था।

तीसरा सबसे तेज शतक

इस पारी के साथ अनमोलप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क (29 गेंद) और एबी डिविलियर्स (31 गेंद) के बाद लिस्ट ए क्रिकेट के सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया। फ्रेजर-मैकगर्क ने यह रिकॉर्ड इस साल मार्श कप में बनाया था, जबकि डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में यह कारनामा किया था।

तीसरे नंबर पर उतरकर किया धमाल

पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर आए अनमोलप्रीत ने आते ही अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी में 12 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। खास तौर पर उन्होंने ऑफ स्पिनर टेची नेरी को एक ही ओवर में 31 रन जड़कर पूरी तरह पस्त कर दिया।

अनमोलप्रीत ने नाबाद 115 रन (45 गेंद) बनाए, जिससे पंजाब ने 165 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 12.5 ओवर में 9 विकेट से हासिल कर लिया। प्रभसिमरन सिंह ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 25 गेंदों में 35 रन बनाए और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की अटूट साझेदारी की।

अरुणाचल की टीम रही फ्लॉप

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश की टीम 164 रन पर सिमट गई थी। टीम के लिए तेची नेरी (42) और हार्दिक वर्मा (38) ही कुछ योगदान दे पाए। पंजाब के लिए मयंक मार्कंडे और अश्विनी कुमार ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि बलतेज सिंह ने दो विकेट लिए।

नया कीर्तिमान और बड़ी उम्मीदें

अनमोलप्रीत की यह पारी न सिर्फ उनकी काबिलियत को दिखाती है, बल्कि आने वाले समय में उन्हें भारतीय क्रिकेट के बड़े मंच पर जगह दिलाने की उम्मीद जगाती है। उनके इस प्रदर्शन ने विजय हजारे ट्रॉफी को और रोमांचक बना दिया है।

Published : 
  • 21 December 2024, 9:51 PM IST