मुख्यमंत्री जी.. देखिये आपके दौरे के बाद.. कैसे लाश देने के नाम पर वसूला जा रहा पैसा...

डीएन ब्यूरो

वाराणसी हादसे के बाद चारों ओर अराजकता का माहौल था। इस हादसे के बाद लाश देने के नाम पर मोर्चरी के स्वीपर मृतक के परिजनों से पैसा मांग रहा था। पूरी खबर..



वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की शाम फ्लाईओवर हादसे में मृतक के परिजनों से पैसे लेने के आरोप में मोर्चरी के स्वीपर को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि मोर्चरी का स्वीपर मृतक के परिजनों से लाश देने के बदले प्रति शव 200 रूपये की मांग कर रहा था। पैसा वसूलने वाले स्वीपर का नाम बनारसी है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी पुल हादसे में मृतकों व घायलों की सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर

डीएम और कमिश्नर ने इस मामले की जांच के बाद स्वीपर को निलंबित किया है। साथ ही पुलिस ने स्वीपर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिये वाराणसी फ्लाईओवर हादसे का दृश्य

मृतक के परिजनों से पैसे वसूलने को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया, इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इस घटना के जांच के आदेश दिये। इस जांच में मोर्चरी के स्वीपर को दोषी पाया गया, जिसके बाद उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया। 










संबंधित समाचार