वाराणसी: युवा उद्घोष कार्यक्रम में खलल डालने पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस ने हिरासत में लेकर भेजा जेल

डीएन ब्यूरो

मिशन 2019 चुनाव को लेकर बीजेपा द्वारा यहां आयोजित युवा उद्घोष कार्यक्रम का कांग्रेसियों द्वारा जबरदस्त विरोध किया गया। इस मामले में पुलिस ने विरोध करने वाले कांग्रेसियों को शांति भंग के आरोप में हिरासत में लेकर जेल भेज दिया ।



वाराणसी: मिशन 2019 चुनाव को लेकर बीजेपा द्वारा यहां आयोजित युवा उद्घोष कार्यक्रम को कांग्रेसियों द्वारा जबरदस्त विरोध किया गया। इस मामले में पुलिस ने विरोध करने वाले कांग्रेसियों को शांति भंग के आरोप में रात को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में युवा उद्घोष’ कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंच गये हैं।

 

भाजपा के इस कार्यक्रम का विरोध करने के लिये यहां भारी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता पहुंचे। कांग्रेसियों ने अमित शाह पर जस्टिस लोया का हत्यारा और विश्वविद्यालय का भगवाकरण करने का आरोप लगाया और कार्यक्रम के विरोध में जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने विरोध करने वालों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

कांग्रेसियों के विरोध के देखते हुए कार्यक्रम स्‍थल काशी विद्यापीठ में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कडी कर दी गई है। 










संबंधित समाचार