वाराणसी: मासूम बेटी के सामने पिता को मार-मार कर किया लहु-लूहान

डीएन ब्यूरो

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पुलिस की दादागिरी का एक मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक आटो मालिक अनिल कुमार को घर जाते समय मासूम बेटी के सामने राइफल की बट से मार-मार कर लहु-लूहान कर दिया। पूरी खबर..



वाराणसी: दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के गौदालिया चौराहे पर मौजूद पुलिस ने घर जा रहे एक आटो मालिक अनिल कुमार को नो एंट्री का हवाला देते हुए रोका। आटो मालिक ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस से उसकी झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने आटो मालिक को राइफल की बट से मार-मार कर लहु-लूहान कर दिया। पिता की हालत देखकर अनिल कुमार की बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उस मासुम बच्ची को समझ नहीं आ रहा था कि उसके पिता को किस बात की सजा मिली है। 

घटना के बाद जब यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई उसके बाद पुलिस मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सर्कल प्रभारी राघवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो सीसीटीवी कैमरे देख उसकी जांच कराई जाएगी और दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जायेगी। बताया जा रहा है कि आटो मालिक सोनारपुरा का रहने वाला है।










संबंधित समाचार