वाराणसी: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महबूबा मुफ्ती का पुतला फूंका

कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों पर मुकदमें दर्ज होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महबूबा मुफ्ती का पुतला फूंका। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2018, 7:12 PM IST
google-preferred

वाराणसी: जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों पर दर्ज हुए मुकदमों के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लंका थाना स्थित नरिया त्रिमुहानी से BHU गेट तक महबूबा मुफ्ती की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली औऱ जमकर नारेबाजी की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा की हम उस भारतीय सेना का अपमान हम बर्दाश्त नहीं कर सकते, जिसके कारण हम और हमारी सरहदें दोनों सुरक्षित हैं।

बजरंग दल के काशी विभाग संयोजक अर्जुन कुमार मौर्य ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जुम्मे की नमाज के बाद लोग सेना पर पत्थरबाजी करते हैं, उस पर जम्मू-कश्मीर की सरकार कुछ नहीं करती। सरकार सीआरपीएफ के जवान पर मुकदमा दर्ज करवाती है। इसके विरोध में भारी संख्या में लोगों ने बीएचयू गेट तक महबूबा मुफ्ती की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कश्मीर में जो भारतीय सैनिक तैनात हैं, उन पर लगातार पत्थरबाजी करके अत्याचार किया जा रहा है। उनकी गाड़ियों को आग के हवाले किया जा रहा है। इसके खिलाफ मुफ्ती की सरकार कुछ नहीं बोलती। 
 

Published : 

No related posts found.