वाराणसी: ईद का चांद देखने के बाद पटाखे छोड़ने से लगी भीषण आग, मचा हाहाकार

सारनाथ थाना क्षेत्र में फन सिटी पार्क के पास कुछ लोगों ने ईद का चांद देखने के बाद खुशी में पटाखे छोड़े। पटाखों की चिंगारी के कारण वहां आग लग गयी जिससे क्षेत्र में भारी अफरा-तफरी मच गयी। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 June 2018, 11:24 AM IST
google-preferred

वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीन दयालपुर सारंग तालाब के समीप स्थित वाटर पार्क में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी। आग के कारण लाखों रूपये की कीमत का सामान जलने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम को फन सिटी पार्क के पीछे स्थिति अल्पसंख्यक बस्ती में ईद का चांद देखने के बाद कुछ युवक पटाखे छोड़ रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि पटाखे की चिंगारी से वहां आग लग गयी, जिस कारण वाटर पार्क में रखा सामान धू-धू कर जलने लगा। भीषण आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से देर रात में आग पर काबू पाया। आग के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। आग के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
 

No related posts found.