वाराणसी: चेकिंग अभियान के दौरान बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, 7 बाइकें बरामद

रामनगर पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान को दौरान दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 7 बाइकें बरमाद की गयी। गिरफ्तार आरोपी बिहार के रहने वाले हैं, जो चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिये यहां आते थे। पूरी खबर..

Updated : 3 August 2018, 6:08 PM IST
google-preferred

वाराणसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामनगर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने पंचवटी चौराहा के पास झाड़ियों के अंदर चोरी की गाड़ियां रखी हुई है, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया। गिरोह के कब्जे से चोरी की सात बाइकें बरामद की गयी।

 

 

क्षेत्राधिकारी कोतवाली बृजनंदन राय ने बताया कि लंका के सामने घाट पुल से आ रहे दो संदिग्धों को जब वाहनों की चेकिंग के दौरान रोका गया तो वे वहां से भागने लगे। एसएसआई महमूद आलम अंसारी ने किसी तरह उनको पकड़ा और वाहन को रोककर चेकिंग शुरू की। पूछताछ में पता चला कि वह गाड़ी चोरी की है। पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लेकर सख्ती से पूछताछ किया तो पता चला कि वे कई बाइकें चोरी कर चुके हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की कुल 7 बाइकों को बरामद किया।

 

 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम शाहिद अली पुत्र अशरफ अली और जितेंद्र कुमार पुत्र बली राम ठठेरा है। दोनों आरोपी बिहार के रामगढ़ मोहनिया के रहने वाले है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांव के अधिकांश लड़के इस काम में जुड़े हुए हैं। उनकी पूरी टोली है जो कभी 12 की संख्या में तो कभी 4 की संख्या में चोरी करते हैं। 

गिरफ्तार आरोपी बिहार में एक बार जेल भी जा चुके हैं। पूछताछ में उन्होंने उनके साथ में काम करने वाले रोहित और अमन नाम के दो लड़कों के नाम भी बताएं, जिनको पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करेगी। 

Published : 
  • 3 August 2018, 6:08 PM IST

Related News

No related posts found.