Vande Bharat Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस मवेशियों से फिर टकराई, फ्रंट पैनल क्षतिग्रस्त
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह हुई वंदे भारत एक्सप्रेस घटना इस महीने की तीसरी ऐसी घटना है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
वलसाड: वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार सुबह गुजरात के अतुल स्टेशन के पास मवेशियों से टकरा गई, इस घटना से ट्रेन का अगला पैनल क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना के कारण ट्रेन को अपने गंतव्य तक पहुंचने में 15-20 मिनट की देरी हुई।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल
Vande Bharat Express Train Damaged Again After Hitting Cattle Near Atul Station #vandebharatexpress #Valsad #AtulStationhttps://t.co/urnvvEclRj
— Dynamite News (@DynamiteNews_) October 29, 2022
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह हुई वंदे भारत एक्सप्रेस घटना इस महीने की तीसरी ऐसी घटना है। अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 8:20 बजे हुई।
यह भी पढ़ें |
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन: 100 किलोमीटर पुल, 230 किलोमीटर तक खंभे लगाने का कार्य पूरा
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा, “ट्रेन को कोई परिचालन क्षति नहीं हुई। इसने 20 मिनट में आगे की यात्रा फिर से शुरू कर दी।” ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।