उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनी गैरसैंण, राज्यपाल ने भी दी मंजूरी

डीएन ब्यूरो

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के लोगों की एक पुरानी मांग पर सोमवार को शासन की मुहर लग गयी। गैरसैंण (भराड़ीसैंण) को अब राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने कि विधिवत मंजूरी मिल गयी है। पढिये, पूरी खबर..

भराड़ीसैंण विधान सभा भवन (फाइल फोटो)
भराड़ीसैंण विधान सभा भवन (फाइल फोटो)


देहरादून: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के लोगों की एक पुरानी मांग आखिरकार सोमवार को पूरी हो गयी है। गैरसैंण (भरारीसैंड) को उत्तराखंड की ग्रीष्म कालीन राजधानी बनाये जाने के प्रस्ताव पर विधिवत मुहर लग गयी है। सरकार द्वारा देहरादून के अलावा अब तक गैरसैंण में भी पिछले कुछ सालों से विधान सभा सत्र आयोजित किया जाता रहा है। लेकिन यहां राजधानी बनाने की घोषणा पिछले सत्र में की गयी थी।

यह भी पढ़ें | Dehradun: उत्तराखंड सरकार प्रदर्शन के मुद्दों का कर चुकी है समाधान

गैरसैंण (भरारीसैंड) को राज्य की ग्रीष्म कालीन राजधानी बनाये जाने की घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा गैरसैंण में आयोजित पिछले विधान सभा सत्र के दैरान की गयी थी। राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने सोमवार को इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने  भी इसके लिये विधिवत आदेश जारी कर दिया है। 

उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद से ही गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग पहाड़ के लोगों द्वारा समय-समय पर की जाती रही लेकिन सरकारों द्वारा इसे नकारा जाता रहा। इस मांग को लेकर राज्य में आंदोलन भी होते रहे हैं। पहाड़ी जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आखिरकार मौजूदा सरकार को इसकी घोषणा करनी पड़ी। 

यह भी पढ़ें | गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा सत्र के हंगामेदार होने के आसार, कांग्रेस सीएम धामी को घेरने की तैयारी में


 










संबंधित समाचार