उत्तराखंड : चमोली में 10 लाख रुपये की रेजिन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के चमोली जिले में 10 लाख रुपये मूल्य की रेजिन जब्त कर इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चमोली में 10 लाख रुपये की रेजिन जब्त
चमोली में 10 लाख रुपये की रेजिन जब्त


गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले में 10 लाख रुपये मूल्य की रेजिन जब्त कर इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चमोली पुलिस के मुताबिक मुकेश जोशी और संजय सिंह, दोनों को गैरसैंण और कर्णप्रयाग के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर जांच के दौरान शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। दोनों लोग यह रेजिन (एक प्रकार की गोंद) अवैध रूप से ट्रक के जरिए पंजाब ले जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि ट्रक से रेजिन से भरे हुए कुल 405 टिन के कनस्तर जब्त किए गए। ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है।

दोनों रेजिन की इस खेप को अवैध रूप से पंजाब में बेचने के लिए ले जा रहे थे।

चीड़ के पेड़ों से निकाली जाने वाली रेजिन एक प्रकार की गोंद है, जिसका इस्तेमाल कोटिंग्स, चिपकने वाले पदार्थ और वार्निश बनाने के लिए किया जाता है।

 










संबंधित समाचार