उत्तराखंड: चिन्यालीसौड़ में दहशत का पर्याय बना आदमखोर तेंदुआ पिंजरे में कैद

उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ विकासखंड में वन विभाग ने मंगलवार को एक आदमखोर तेंदुए को पकड़ लिया जिससे पिछले एक माह से दहशत के साये में जी रहे दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Updated : 20 June 2023, 6:34 PM IST
google-preferred

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ विकासखंड में वन विभाग ने मंगलवार को एक आदमखोर तेंदुए को पकड़ लिया जिससे पिछले एक माह से दहशत के साये में जी रहे दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

वन क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र रावत ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे आदमखोर तेंदुआ वन विभाग द्वारा बनचोरा दिवारीखौल में लगाए गए पिंजरे में फंस गया।

उन्होंने बताया कि तेंदुए के हमलों से परेशान चिन्यालीसौड़ के दर्जनों गांव गत एक माह से भयभीत थे और शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते थे।

तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीण उसे मारने पर अड़े रहे जिसे लेकर वन विभाग के अधिकारियों से उनकी तीखी नोक झोंक भी हुई। हालांकि, वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के वादे के बाद ग्रामीणों ने आदमखोर तेंदुए को मौके से ले जाने दिया।

रावत ने बताया कि लगभग 10 दिन पहले गडथ गांव के बलवीर सिंह चौहान पर तेंदुए के हमले के बाद वन विभाग ने दिवारीखौल में पिंजरा लगाया था।

उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम तेंदुए को हरिद्वार के चिड़ियापुर क्षेत्र ले जा रही है।

 

Published : 

No related posts found.