Dehradun: उत्तराखंड सरकार प्रदर्शन के मुद्दों का कर चुकी है समाधान

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बजट सत्र के पहले दिन गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का घेराव करने की कांग्रेस की योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदर्शन के मुद्दों का राज्य सरकार पहले ही समाधान कर चुकी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी


देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बजट सत्र के पहले दिन गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का घेराव करने की कांग्रेस की योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदर्शन के मुद्दों का राज्य सरकार पहले ही समाधान कर चुकी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस ने हाल में घोषणा की थी कि 13 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन ही वह अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं और अडाणी मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी।

भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मानवीर चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ विधानसभा का कांग्रेस का प्रस्तावित घेराव पूरी तरह अनुचित है। यह जनाकांक्षाओं के विरूद्ध है, जिसका गैरसैंण एक प्रतीक है।’’

उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन की योजना बनायी है, उन मुद्दों का राज्य सरकार पहले ही समाधान कर चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह मुद्दों की कमी से जूझ रही पार्टी के लिए हारी हुई लड़ाई लड़ने जैसा है।’’

भाजपा नेता ने कहा कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अंकिता हत्याकांड की विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जा रही जांच पर संतोष व्यक्त किया है और अदालत ने सीबीआई जांच के लिए दायर की गई अर्जी खारिज कर दी है।

उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र लीक और भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं की उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश की निगरानी में एसआईटी जांच का आदेश दिया गया है तथा राज्य सरकार सबसे सख्त नकल विरोधी कानून भी लायी है, जिसका सभी वर्गों ने स्वागत किया है।










संबंधित समाचार