पीएम मोदी से मिले उत्तराखंड के सीएम धामी, समान नागरिक कानून को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राज्य में समान नागरिक कानून (यूसीसी) लागू करने की दिशा में कदम उठाने को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राज्य में समान नागरिक कानून (यूसीसी) लागू करने की दिशा में कदम उठाने को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धामी ने पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात थी। यूसीसी के बारे में कोई सीधा संदर्भ नहीं देते हुए 'कांवड़ यात्रा' की तैयारी से उन्हें अवगत कराया था।
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद धामी बोले: उत्तराखंड में यूसीसी को जल्द लागू किया जाएगा
पिछले हफ्ते धामी ने कहा था कि राज्य सरकार इस विषय काम करने वाली विशेषज्ञ समिति से रिपोर्ट मिलते ही यूसीसी पर काम करेगी।
उनकी यह टिप्पणी न्यायमूर्ति रंजना देसाई की अध्यक्षता में राज्य द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आई, जिन्होंने कहा था, ‘‘राज्य के लिए यूसीसी पर मसौदा रिपोर्ट तैयार है और मुद्रण के लिए भेजी गई है।’’
यह भी पढ़ें |
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
2022 में राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणापत्र में यूसीसी लाने का वादा किया था।