Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: महराजगंज DM ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, गंदगी और बदहाली पर स्टाफ को पड़ी फटकार, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में गंदगी और बदहाली को देखते हुए सीएमएस को कड़ें आदेश दिए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: महराजगंज DM ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, गंदगी और बदहाली पर स्टाफ को पड़ी फटकार, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज: जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार झा ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचे डीएम वहां की गंदगी और बदहाली को देख बेहद नाराज दिखे। 

सरकारी अस्पताल में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गन्दगी और पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खुले में बह रहे नाले के पानी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और  तत्काल नाले को ठीक करवाने का निर्देश दिया। डीएम ने सीएमएस को पोस्टमार्टम परिसर के बाहर स्थित स्नानघर की मरम्मत का भी आदेश दिया।

 जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते महराजगंज DM

जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। 

अस्पताल की हालत को देखते हुए जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। 

इसके साथ ही डीएम ने सीएमएस डॉ. एम. भास्कर से ओपीडी और दवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में भी जानकारी ली। 

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सक सुनिश्चित करें मरीजों को न तो अनावश्यक रूप से भटकना पड़े और न ही उन्हें वापस लौटना पड़े। मरीजों को हर सम्भव बेहतर इलाज मुहैय्या कराया जाए, ताकि उन्हें आर्थिक और चिकित्सीय समस्या का सामना न करना पड़े।

Exit mobile version