उत्तर प्रदेश: आभूषण निर्माता की कार से सोने के आभूषण चोरी
मेरठ शहर के आभूषण निर्माता जहांगीर की कार से बृहस्पतिवार को 18 कैरेट के 650 ग्राम सोने के आभूषण चोरी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गाजियाबाद: मेरठ शहर के आभूषण निर्माता जहांगीर की कार से बृहस्पतिवार को 18 कैरेट के 650 ग्राम सोने के आभूषण चोरी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि आभूषण निर्माता जहांगीर यहां चौपला मंदिर के आभूषण कारोबारी राजीव वर्मा को ये आभूषण दिखाने आये थे और उन्हें नमूना दिखाने के बाद 50 हजार रुपये लेकर चले गये।
उन्होंने बताया कि जब वह अपने ड्राइवर के साथ जीटी रोड स्थित एक मॉल के पास पहुंचे, तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए उनकी बायीं ओर की खिड़की का शीशा खटखटाया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh ADJ Suicide Case: यूपी में अपर जिला जज ने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर दी जान, उठ रहे कई सवाल
डीसीपी ने बताया कि दोनों चोरों ने उनसे कहा कि आपकी गाड़ी का मोबिल ऑयल उसके बोनट से लीक हो रहा है। जब जहांगीर और उनका ड्राइवर लीकेज देखने के लिए कार से उतरे तो चोरों ने गहने चुरा लिए और वहां से भाग गए।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर गाजियाबाद से अन्य शहरों की ओर जाने वाली सड़कों की सीमाएं सील कर दी गईं और सभी पुलिस चौकियों पर संदेश भेज दिया गया, लेकिन तब तक बदमाश गाजियाबाद की किसी कॉलोनी में छिप गए थे।
अग्रवाल ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मॉल और उसके आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
गाजियाबाद पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल