Uttar Pradesh: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की पहली वर्षगांठ: फर्रूखाबाद में सलमान खुर्शीद ने मार्च निकाला

कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की पहली वर्षगांठ पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद नेउत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक मार्च निकाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 September 2023, 10:57 AM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद: कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' की पहली वर्षगांठ पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने  उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक मार्च निकाला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खुर्शीद के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सैकड़ों कार्यकर्ता मार्च में शामिल हुए जो टाउन हॉल पर समाप्त हुआ।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कि कांग्रेस नेता खुर्शीद ने कहा कि दो महत्वपूर्ण लोग जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नहीं आ रहे हैं और सवाल किया कि क्या शिखर सम्मेलन के लिए उन्हें 'भारत' के नाम पर निमंत्रण भेजा गया था।

जी20 रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भेजे गए निमंत्रण में उन्हें 'प्रेसीडेंट आफ इंडिया' के बजाय 'प्रेसीडेंट आफ भारत' के रूप में उल्लेखित किया गया था।

खुर्शीद ने 'एक देश, एक चुनाव' पर कहा, 'अभी हाल ही में कई राज्यों में चुनाव हुए हैं, क्या दोबारा चुनाव होंगे? अगर किसी कारण से कोई सरकार गिर जाती है तो क्या पूरे देश में चुनाव होंगे? सरकार को यह सब बताना चाहिए।’’

Published : 
  • 8 September 2023, 10:57 AM IST

Related News

No related posts found.