Uttar Pradesh: मथुरा में खेत की बाड़ में करंट से किसान की मौत, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मांट थाना क्षेत्र के एक गांव में आवारा जानवरों से फसल के बचाव के लिये खेत की बाड़ में छोड़े गए करंट से एक किसान की मौत हो गयी। खेत मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 January 2024, 8:03 PM IST
google-preferred

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मांट थाना क्षेत्र के एक गांव में आवारा जानवरों से फसल के बचाव के लिये खेत की बाड़ में छोड़े गए करंट से एक किसान की मौत हो गयी। खेत मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मांट थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि मांट राजा गांव निवासी हरि किशन (62) का खेत मांट-राया मार्ग पर इटोकरी गांव की सीमा में स्थित है।

उन्होंने बताया कि रविवार की शाम वह गेहूं की फसल में सिंचाई के लिए खेत पर गया था परंतु, जब वह रात बीतने के बाद भी घर नहीं लौटा तो परिजन उसे देखने खेत पर गए, तो वह पड़ोसी किसान द्वारा लगाए गए तारों की बाड़ में फंसा मिला।

उन्होंने बताया कि मृत किसान के पुत्र रमेश चंद्र एवं परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोसी खेत मालिक ने अपनी फसल बचाने के लिए खेत की मेड़ पर तारों की बाड़ लगाकर उसमें करंट छोड़ दिया था, जिसकी चपेट में आकर हरि किशन की मृत्यु हो गयी।

कुमार ने बताया कि किसान के पुत्र की शिकायत पर खेत मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरु कर दी है। उन्होंने कहा कि मृत्यु के कारणों का पता लगने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 8 January 2024, 8:03 PM IST

Related News

No related posts found.